ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
सब उपमंडल के अंर्तगत युवक मंडल डमलाणा वाला की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ।दशहरा उत्सव के पावन अवसर पर युवक मंडल डमलाणा वाला (हनुमान बड़ोग) का जनरल हाउस आमंत्रित किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रधान सतीश कुमार द्वारा की गई।जनरल हाउस में गत वर्षो का लेखा जोखा प्रस्तुत करने के बाद पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से प्रधान चंद्रप्रकाश शर्मा,योगेश शर्मा उपप्रधान,सुभाष ठाकुर कोषाध्यक्ष,अशोक गौतम सचिव,ललित शर्मा सह सचिव,ईश्वर दत्त शर्मा,कमलेश सहगल,ललित कुमार,सुभाष शर्मा,अशोक शर्मा,चमन ठाकुर,मस्तराम,मनोहर ठाकुर,पवन कुमार इत्यादि को सर्वसम्मति से सदस्य बनाया गया।नई कार्यकारिणी के प्रधान,उप प्रधान व सभी सदस्यों ने उन पर भरोसा जताने के लिए जनरल हाउस में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।