ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की से कांग्रेस पार्टी से टिकट के दावेदार रहे राजेन्द्र ठाकुर को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है। पार्टी के महासचिव रजनीश खिमटा द्वारा जारी पत्र मे राजेन्द्र ठाकुर को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी संजय अवस्थी की शिकायत पर पार्टी से निकाला गया है।
राजेन्द्र ठाकुर ने इस बारे मे कहा कि पार्टी ने उन्हें निकाला है तो कोई बात नहीं,वो उसका स्वागत करते है। ठाकुर कहा कि उन्होंने करीब 10 दिन पूर्व ही कांग्रेस पार्टी के पद व पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर को भेज दिया था । उन्होंने कहा कि संजय अवस्थी कि शिकायत पर उन्हे पार्टी से निकाला गया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कई बार संजय अवस्थी को उनके खिलाफ काम करने की शिकायत लगाई थी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि उन्हे निकाला गया।
पार्टी के फैसले को स्वीकार करते हुए उन्होने कहा कि लोग किसी भी सूरत में ऐसे व्यक्ति को जीतने नहीं देंगे जिन्होने वीरभद्र सिंह के खिलाफ काम किया था।