ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
अर्की विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को देखते हुए पुलिस थाना कुनिहार दाड़लाघाट तथा बागा में सीमा सुरक्षा बल की तीन टुकड़ियां तैनात की गई है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार अर्की उप चुनाव क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक करवाने हेतु शनिवार को विभिन्न मतदान केंद्रों पर फ्लैग मार्च निकाला गया तथा संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया।पुलिस थाना दाड़लाघाट के अधीन ग्राम पंचायत रौड़ी में आने वाले अति संवेदनशील मतदान केंद्रों तथा अन्य केंद्रों पर एसएचओ जीत सिंह की अगुवाई में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला और मतदान केंद्रों का जायजा लिया।इसी प्रकार अन्य पुलिस थाना के अंतर्गत भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाले ताकि इस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो सके।
