ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की:-प्रदेश सरकार द्वारा सवर्णाें के साथ भेदभाव किया जा रहा है तथा अपने वायदे के छः माह बाद भी सवर्ण आयोग का गठन भी प्रदेश सरकार ने नहीं किया है । देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा द्वारा सयुंक्त रूप से अर्की में आयोजित पत्रकार वार्ता में देवभूमि क्षत्रीय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि गत जनवरी माह में संगठन द्वारा सवर्ण आयोग बनाने की मांग को लेकर आंदोलन आरंभ किया गया था । इस दौरान विधानसभा का घेराव के साथ साथ संगठन के सदस्यों द्वारा आमरण अनशन भी किया गया था । जिस पर अप्रैल माह में प्रदेश सरकार द्वारा सवर्ण आयोग के गठन पर सहानूभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया था । लेकिन छ माह बीत जाने पर भी प्रदेश सरकार द्वारा इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है ! उनका कहना था कि प्रदेश सरकार सवर्ण युवाओं के साथ इस प्रकार का सौतेला व्यवहार कर रही है जैसे सवर्णाें का इस प्रदेश व देश की उन्नति में कोई भी योगदान नहीं है ।
रूमित ठाकुर का कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा सवर्णाें को दिए गए दस प्रतिशत आरक्षण का लाभ केवल पांच प्रतिशत को ही मिल पाता है वहीं दूसरी ओर विशेष वर्ग को दिए जा रहे आरक्षण का लाभ केवल दस प्रतिशत साधन संपन्न लोग ही उठा रहे हैं, जबकि साधनहीन अनुसूचित जाति का बड़ा वर्ग आज भी आरक्षण के लाभ से अछूता है । वहीं देवभूमि सवर्ण मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि आज महंगाई के कारण मध्यम वर्ग का जीना मुश्किल हो गया है तथा इसी वर्ग से आने वाले सवर्ण समाज की तो इस महंगाई से कमर ही टूट गई है । उन्होने कहा कि जिस प्रकार से इन राजनीतिक पार्टियों द्वारा पूरे समाज में भेदभाव की दीवारें खड़ी की जा रही हैं,समानता के अधिकार की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तथा झूठे अनुसूचित जाति एटृोसिटी के केस पर सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि का आबंटन किया जा रहा है, जो कि अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है । उन्होने समस्त सवर्ण समाज से अनुरोध किया कि प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार आए जब तक वह सवर्णाें के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाती सरकार का विरोध जारी रखा जाए । उन्होने इन उपचुनावों का बहिष्कार करने का भी आग्रह किया । उन्होने कहा कि सवर्ण समाज को अपनी ताकत दिखाने का समय आ गया है तथा वे इन उपचुनावों में भी नोटा का प्रयोग करें । उन्होने कहा कि 22 तारीख को देवभूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण मोर्चा द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र में एक रैली निकालेगा । यह रैली सवर्ण समाज के साथ हो रही अनदेखी को लेकर की जाएगी । इस मौके पर विजय चंदेल,जयदेव,अनिल ठाकुर,विवेक परिहार,अमित ठाकुर,राकेश ठाकुर,रामलाल,अरुण सहित संगठन व मोर्चा के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे ।