ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
पुलिस थाना दाड़लाघाट में शराब पकड़ने को लेकर एक मामला दर्ज हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार जब एसएचओ जीत सिंह की टीम गश्त कर रही थी इसी दौरान तून बडियार में एक व्यक्ति अपने हाथ में एक थैली उठाये हुआ था,जो पुलिस को देखकर एकदम पीछे मुड़ कर तेज तेज कदमो से चलने लगा।पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका व तलाशी होने पर उसके थैले से (22 बोतल) बरामद की है।पुलिस द्वारा पूछने पर उसने अपना नाम जीत राम सुपुत्र मोहनलाल गांव तून बडियार बताया।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि गश्त के दौरान उक्त व्यक्ति से शक के आधार पर रोका तो उसके पास 22 बोतल देसी शराब की बरामद की गई।उन्होनें बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।