ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- गत दिनों पहले भारी बारिश के कारण अर्की उपमण्डल के बाड़ीधार क्षेत्र में जहां जगह-जगह सड़के बंद हो रही रही थी वहीं अधिकांश गांवों के रास्ते भी अवरुद्ध हो गए थे । इस बार बरसात ने पूरे क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। ग्राम पंचायत सरयांज के पम्बड़ गांव की विकास समिति सहित समस्त ग्रामवासियों द्वारा एक पहल की गई।

सभी ने पम्बड़ गांव से अंतिम धाम शमशान घाट के रास्ते व पानी की लाइन की साफ-सफाई के साथ मुरम्मत की।ग्रामवासियों द्वारा किये गए इस सामाजिक कार्य की सराहना स्थानीय पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर द्वारा भी गई। उन्होंने कहा कि समाज में सभी को इस तरह के सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान इस कार्य मे संतराम भारद्वाज, कृष्ण चंद, सावणु राम,बलदेव पंवर, विजय शर्मा, भगत राम शर्मा, अनंत राम सहित सभी ग्रामवासियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।


