ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपतहसील दाड़लाघाट के पत्रकारों की बैठक रविवार को भट्टी होटल झरना में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार केशव वशिष्ठ ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि दाड़लाघाट डेटलाइन से बहुत से पत्रकार विभिन्न संस्थानों में कार्य कर रहे है,लेकिन उनके पास विचार विमर्श करने हेतु कोई सक्रिय मंच नहीं है,जिसको लेकर दाड़लाघाट के पत्रकारों ने निर्णय लिया कि दाड़लाघाट डेट लाइन के पत्रकारों का अलग से प्रेस क्लब बनाया जाए। जिसको लेकर अर्की प्रेस क्लब दाड़लाघाट के नाम से समूह का गठन किया गया।

आयोजित बैठक में कार्यकारणी में राजेश गुप्ता को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। इसके साथ ही मनोज शर्मा को उपप्रधान,राकेश अत्रि को महासचिव,विनोद शर्मा को सचिव केशव वशिष्ठ को कोषाध्यक्ष और संतराम पंवर को मुख्य सलाहकार की दायित्व दिया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में आशीष गुप्ता, राजेन्द्र शर्मा,रवि चन्द्र प्रताप,धीरज कुमार व कमलेश को शामिल किया गया। इसके इलावा बैठक में निर्णय लिया कि अर्की प्रेस क्लब दाड़लाघाट के नाम से गठित समूह को पंजीकृत करवाया जाए। नवनिर्वाचित प्रधान राजेश गुप्ता ने क्लब का पहला अध्यक्ष चुने जाने के लिए सभी का आभार जताया। राजेश गुप्ता ने कहा कि अर्की प्रेस क्लब दाड़लाघाट निरंतर आगे बढेगा। उन्होंने नव नियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।




