ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर स्कूल में खेल कूद का आयोजन किया गया।

आयोजन में सभी शिक्षकों व छात्रों ने भाग लिया। आयोजन के समापन पर विद्यालय के मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने सभी को “राष्ट्रीय खेल दिवस” की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद को समर्पित है। कार्यक्रम में समस्त अध्यापक व विद्यार्थियों ने भाग लिया।




