ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश में इतनी बड़ी आपदा आई केंद्र सरकार को चाहिए कि इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दें। यह बात जिला कांग्रेस सोलन के सचिव चौहान कृष्णा ने कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश में आई आपदा को केदारनाथ की तरह राष्ट्रीय आपदा घोषित कर प्रदेश को विशेष आर्थिक पैकेज जारी करे। चौहान कृष्णा ने कहा कि कई राज्यों ने हिमाचल प्रदेश की मदद के लिए सराहनीय और संवेदनशील कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार से अपील है कि त्रासदी से हुए भारी नुकसान को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए ताकि इससे पीड़ित बहनों और भाइयों को उचित और तत्काल राहत मिल सके।




