भारतीय जनता पार्टी अर्की मंडल के कुनिहार खंड के कार्यालय का आज पूर्व विधायक व खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष जो कुनिहार खंड के चुनाव प्रभारी हैं बलदेव तोमर के द्वारा न्यू बस स्टैंड के एवरग्रीन होटल में किया गया। उसके पश्चात कुनिहार के भाजपा के पदाधिकारियों बूथ अध्यक्ष ग्राम केंद्र प्रभारी व अन्य कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें अर्की उपचुनाव के लिए इस खंड के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। 12 अक्टूबर को प्रदेश के अध्यक्ष व लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप व अर्की चुनाव क्षेत्र के सह प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री राजीव सेजल कुनिहार खंड का बूथों पर कार्यकर्ताओं की बैठके आयोजित की जाएंगी ।
इस अवसर पर भाजपा जिला सोलन के महामंत्री अमर सिंह परिहार कुनिहार खंड के प्रभारी इंद्रपाल शर्मा जिला सचिव सुरेश जोशी व ग्राम केंद्र प्रभारी ओम प्रकाश भारद्वाज हरजिंदर शर्मा राजेंद्र ठाकर और ग्राम केंद्र प्रभारी ओम प्रकाश भारद्वाज हरजिंदर ठाकुर राजेंद्र ठोकर पूर्व बीडीसी सीमा महंत पूर्व जिला परिषद कंचनमाला ओमप्रकाश गर्ग चेतराम तंवर हॉट कोर्ट पंचायत के उपप्रधान रोहित जोशी कोठी पंचायत के उपप्रधान प्रीतम जॉनी गोपाल शर्मा अनिल गर्ग रक्षा शर्मा विमला देवी नवनीत शर्मा अभिनव झाझी दुनी चंद तंवर ठाकुर मेहता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।