ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- कांग्रेस जिला सचिव सोलन व पंचायत बागा के निवासी चौहान कृष्णा की ओर से ग्राम पंचायत बागा करोग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागा को फ्रिज भेंट किया गया।

इसी दौरान स्वास्थ्य केंद्र बागा शशिकांत ने जिला सचिव चौहान कृष्णा व आदर्श महिला मंडल प्रधान बागा सुखदेई चौहान का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विकास चौहान,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागा के कर्मचारी राहुल मौजूद रहे।




