बिलासपुर जिला के अंतर्गत रावमापा टोबा में चल रही अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर रहें कार्यक्रम के मुख्यातिथि

ललित औजला//दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला बिलासपुर के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोबा में छात्रों की चल रही खंड स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का वीरवार को समापन हो गया।इस प्रतियोगिता में 24 स्कूलों के करीब 344 खिलाडी छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके विजेता खिलाड़ियों को ईनाम वितरित किए। समापन अवसर के इस मौके पर सर्वप्रथम टोबा विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र मुसाफिर ने मुख्यातिथि राम लाल ठाकुर को स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ ही माता की चूनरी पहनाकर सम्मानित किया।

इसके पश्चात टोबा स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता के परिणामों में वॉलीबाल में जकातखाना विजेता तो टोबा स्कूल उपविजेता, कबड्डी में स्वारघाट विजेता तो स्वाहण स्कूल उपविजेता, खो -खो में दुलेहत स्कूल विजेता तो बस्सी उपविजेता, बैडमिंटन में जकातखाना विजेता तो नयनादेवी उपविजेता, कुश्ती में लखनू विजेता तो सलोआ उपविजेता, शतरंज में स्वारघाट विजेता तो नैला स्कूल उपविजेता रहा। इसी के साथ बैहल स्कूल को मार्च पास्ट में अव्वल घोषित किया गया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page