ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- निजी विद्यालयों के अपर जोन की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग छात्रों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में एनपीएस धुंधन ने खो-खो में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद् शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 11 से 13 अगस्त तक हिम आदर्श विद्यालय ममलिग में आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के 19 खिलाड़ी छात्रों ने भाग लिया बच्चों ने खो खो ,कबड्डी ,बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दर्ज करवाई और खो-खो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के 9 खिलाड़ी छात्रों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिसमें आठ खिलाड़ी छात्रों का चयन खो खो में और एक खिलाड़ी छात्र कबड्डी में चयनित हुआ है।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता 8 से 10 सितंबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमेहर में आयोजित की जाएगी जिसमें यह बच्चे अपने जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने बच्चों , अभिभावकों और पूरे स्कूल स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी स्कूल का नाम रोशन करेंगे।



