ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की तहसील नंबरदार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने यूनियन के प्रधान कंवर प्रेम सिंह के नेतृत्व में अपनी समस्याओं को लेकर तहसीलदार अर्की से भेंट की।इस अवसर पर यूनियन की ओर से तहसीलदार रमन ठाकुर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में नंबरदारों को आ रही विभिन्न समस्याओं को हल करने का आग्रह किया गया। नंबरदारों का कहना था कि उनका मानदेय कई कई माह बाद मिल रहा है। यही नहीं इस बार तो पिछले पांच माह से उन्हें मानदेय नहीं मिला है जिससे उन्हें आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलों में रिक्त पड़े पदों पर भी चिंता जताई। उनका कहना था कि अधिकतर तहसीलों में नंबरदारों के बहुत से पद रिक्त पड़े हैं तथा उन्हें तुरंत भरा जाना चाहिए ज्ञापन में कहा गया कि वैसे तो प्रत्येक पटवार वृत में नबरदारों के फोन नंबर दर्ज हैं परंतु कुछ पटवारी नंबरदारों के संपर्क में नहीं हैं। उनका कहना था कि बरसात में आई आपदा के समय में नंबरदारों ने बड़े अच्छे ढंग से अपने कर्तव्य का निर्वाह किया है तथा सरकार की सहायता की है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि पटवारियों को हलका नंबरदारों से संपर्क में रहने के आदेश दिए जाएं ताकि हलके की गतिविधियों की पल पल की खबर सरकार तक पहुंचती रहे ! नंबरदारों का कहना था कि उन्हें फर्दवाद नहीं मिल रही है जिससे राजस्व वसूली में दिक्कत आ रही है। अगर राजस्व की उगाही नहीं होती है तो उसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेवार होगी। इस अवसर पर जिला प्रधान राजेंद्र ठाकुर,उपप्रधान चमन शर्मा तथा जिला सचिव प्रताप ठाकुर सहित यूनियन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।




