कुरगण मंदिर बथालंग के गुम्बद निर्माण में दानी सज्जन कर रहे खुलकर दान

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के अंतर्गत देव स्थल बथालंग मे देव कुरुगण मन्दिर समिति की आम बैठक मनसाराम वर्मा (पुर्व मण्डलीय प्रबन्धक,हिमाचल पथ परिवहन निगम) की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम समिति सचिव हेमराज शर्मा द्वारा वर्ष भर मे किये गये कार्यो की जानकारी दी गई और आय – व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। मन्दिर समिति द्वारा किये गये कार्यों पर समस्त उपस्थित जनता ने खुशी जाहिर की और वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल को जारी रखने के लिए सभी ने अपनी सहमति भी प्रदान की।

इसके उपरान्त समिति सचिव ने मन्दिर मे होने वाले आगामी कार्यों और सम्बन्धित विषय पर चर्चा के लिए विषयों को जनता के सामने रखा, जिन पर विस्तृत चर्चा भी की गई। आम बैठक मे सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि मन्दिर समिति, मन्दिर के गुम्बद के निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरु करें। आम बैठक के दौरान मनसाराम वर्मा (पलानिया) 1लाख 25 हजार जबकि रुपचन्द शर्मा (बथालंग) ने मन्दिर मे बनने वाले गुम्बद के लिए 1 लाख रूपये दान दान स्वरूप दिये। इसके अतिरिक्त समस्त उपस्थित जनता ने भी विशेषकर गुम्बद निर्माण के लिए अपनी और से ज्यादा से ज्यादा दान करने की इच्छा जाहिर कि। बैठक मे मन्दिर समिति प्रघान बाबुराम वर्मा के अलावा योगेश वर्मा, प्रकाश शर्मा, मेहरसिंह, मस्तराम वर्मा, रुपचन्द शर्मा, मेदराम वर्मा, संजय ठाकुर, यशवंत ठाकुर, तेजराम वर्मा, हुक्मचन्द, नरेश, राजीव, कपिल शर्मा, ताराचंद,जगदीश,मुनीष और चेतन ठाकुर सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति मौजुद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page