ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की में राष्टृीय सेवा योजना के अंतिम दिन स्वंयसेवियों ने विद्यालय व परिसर की सफाई की ! आज के बौद्धिक सत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमति के प्रधानाचार्य हेमराज गौड़ ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में स्वयंसेवियों को आध्यात्मिकता विषय पर संबोधित किया।

उन्होने बताया कि किस प्रकार मैडिटेशन के माध्यम से प्रभु से जुड़ा जा सकता है ! कार्यक्रम अधिकारी सावित्री रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को शिविर का अंतिम दिन था तथा आज शिविर का समापन होगा ! उन्होने बताया कि समापन समारोह में राष्ट्ीय सेवा योजना के प्रदेश समन्वयक डीआर भट्टी मुख्यातिथि रूप में उपस्थित रहेंगे !




