ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सोलन की ब्लॉक इकाई अर्की यूनिट प्रधान ओम प्रकाश ,दाड़लाघाट यूनिट के प्रधान आईडी शर्मा,कुनिहार यूनिट प्रधान सुनील दत्त की संयुक्त अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी से शिष्टाचार भेंट कर संगठन की तरफ से सम्मानित किया ।



इस मौके पर संगठन की तरफ से सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार का आभार जताया । इस उपलक्ष्य में इंजीनियर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर लेख राम कौंडल द्वारा संजय अवस्थी को गीता भेंट की गई ।

मुलाकात के दौरान संसदीय सचिव के द्वारा संगठन को आश्वस्त किया गया की सरकार के द्वारा कर्मचारी वर्ग की मांगो को पहले भी पूरा किया है और सरकार अब भी कर्मचारी वर्ग की मांगो पर सकारात्मक दृष्टि से कार्य और विचार कर पूरा करेगी तथा हरसंभव मांग को पूरा करने की कोशिश की जाएगी।




