माँजू में शिव महापुराण कथा पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न, आचार्य संदीपन वशिष्ठ जी ने 11दिनों तक महादेव जी जी की महिमा का किया गुणगान

योगेश चौहान//दैनिक हिमाचल न्यूज:-उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत पलोग के माँजू गांव में 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गई। कथावाचक आचार्य संदीपन वशिष्ठ द्वारा प्रतिदिन एक बजे से चार बजे तक व्यासपीठ से भगवान भोलेनाथ जी की महिमाओं के प्रसंग सुनाए गए।

उन्होंने बताया कि सावन माह को पुण्य का माह माना जाता है और इसे पुरषोत्तम मास भी कहा जाता है, इसलिए इस माह में भगवान भोलेनाथ जी की कथा का महात्म्य कई गुना बढ़ जाता है। माँजू में जहां भोलेनाथ जी की पावन महिमा को सुनने के लिए दूर-२- से श्रद्धालु भक्त पहुंचे, वहीँ संत समाज भी पीछे नहीं रहा और अर्की के शकनी महादेव से बाबा अर्जुन गिरी ,आनंदमठ मन्दिर अर्की से बाबा महान गिरी और सलाहघाटी स्थित माता शैलपुत्री जी के मंदिर से बाबा कृष्णपुरी भी भी अपनी हाजरी लगाने पहुंचे।

प्रतिदिन कथा के उपरांत सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी। कथा के अंतिम दिन आचार्य जी ने व्यासगद्दी से सभी श्रद्धालुओं को भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम और उनकी महिमा बताई। उन्होंने सभी आयोजकों को कथा के सफल आयोजन की बधाई दी और क्षेत्र में सुख-समृद्धि और समस्त देवी देवताओं के आशीर्वाद की कामना करते हुए कथा को विराम दिया।

उन्होंने कहा कि कथाएं कभी पूर्ण नहीं होती बल्कि विराम होती है और ऐसे धार्मिक आयोजन समाज मे एकरूपता बनाये रखने के लिए अति आवश्यक होते है। पलोग पंचायत के पूर्व प्रधान एवं आयोजन कमेटी के वित्त सचिव योगेश चौहान ने भगवान भोलेनाथ जी की महिमाओ का सुदंर गुणगान करने के लिए आचार्य जी का आभार प्रकट किया। उन्होंने इस महायज्ञ को पूर्ण करवाने के लिए समस्त दानी सज्जनों और समस्त ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया।

इस दौरान कमेटी के प्रधान पुरषोत्तम दास शर्मा,मुख्य सलाहकार बाबूराम शर्मा,सचिव भूपाल सिंह छेत्री,उप प्रधान भारतेंदु शर्मा, चमनलाल(सोनू) चौहान,बालक राम शर्मा,दिलाराम शर्मा,भगतराम शर्मा,किरपा राम चौहान,संतोष सिंह छेत्री,रामचन्द शर्मा,हरीश शर्मा,रूपराम चौहान, प्रेमचंद चौहान, महेंद्र बिष्ट,टेकचंद,दीपराम, रंजू, रूपलाल,हेमन्त पाठक, हेमराज शर्मा,विजय पाठक, सूरतराम कश्यप,चन्द्र प्रकाश चौहान,कृष्णचंद शर्मा, धर्मदत्त,रमेश भार्गव,तारासिंह चौहान,प्रेमलाल भार्गव, दलीप कुमार,चमन सिंह,लोकेंद्र सिंह,सचिन,हितेश,कार्तिक, हिमांशु,रमेश चंद,हुकमचन्द,धर्मसिंह,अनंत राम,शमशेर सिंह,ज्ञानचंद,धनवीर सिंह,मोहन सिंह,अंकु,सुरेंद्र,सोनू, लक्ष्मीचंद,सालिगराम,देवेंद्र,धर्मेंद्र, अजय सिंह,संदीप सिंह,देवराज,राजेश,सुदेश,तारासिंह,राजेन्द्र शर्मा,जयसिंह, केशवराव,गुडू,सोनू युवी, भगतराम, दिलाराम, परमानंद,नरेश शर्मा,भगवान दास,गांगुली शर्मा,भूपेश,कर्ण,अंशु,जागृत, पृथ्वीसिंह,युगांश और वेद प्रकाश चौहान सहित समस्त ग्रामवासियों ने प्रतिदिन इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page