ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़ ।
अर्की:-पुलिस थाना अर्की में कार चोरी का मामला सामने आया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शालाघाट निवासी हीरा नंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि इसने एक मारुति कार नम्बर एचपी 51बी-4400 मरावग(शिमला) निवासी रमेश चंद से खरीदी थी तथा गाड़ी के सभी कागज़ात अपने नाम करवा लिए थे ।
शिकायतकर्ता का कहना है कि गत दिवस इसका छोटा भाई इस कार को लेकर दाड़लाघाट गया तथा वापसी में उसने कार को शालाघाट में उसकी दुकान के पीछे सड़क पर खड़ा कर दिया । अगले दिन जब वह गाड़ी की चाबी लेकर गाड़ी की ओर गया तो गाड़ी वहां नहीं थी । इन दोनों ने गाड़ी को शालाघाट बाजार व आसपास सभी जगह तलाश किया परन्तु गाड़ी नहीं मिली । उन्हें शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति गाड़ी चोरी कर के ले गया है । डीएसपी प्रताप सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है ।