ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की:-अर्की-शालाघाट सड़क मार्ग पर शारडा पुल के समीप सड़क के किनारे आज रविवार को एक बारहसिंघा मृत पड़ा हुआ दिखाई दिया । वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी । सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे । उन्होंने वहां पहुंचकर बारहसिंघा को देखा तो उसके शरीर पर गहरी चोटें आई हुई थी।
इस बारे बीट इंचार्ज शालाघाट मोहनलाल ठाकुर ने कहा कि बारहसिंघा सड़क के किनारे नाली में मृत अवस्था पर था । मौके पर देखने से मालूम होता है कि यह ढांक से गिरकर नीचे नाली में पड़ा है । इसके शरीर पर गहरी चोटें आने के कारण इसकी मृत्यु हुई है ।उन्होंने कहा कि विभाग ने एक कमेटी गठित कर इसे दबा दिया है ।