ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़ ।
अर्की:-भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन ने शिमला ग्रामीण क्षेत्र के विधायक द्वारा एक जनसभा में सार्वजनिक रूप से कर्मचारियों और अधिकारियों को दी गई धमकियों की कड़े शब्दों में निंदा की है । प्रेस को जारी बयान में जिला सह मीडिया प्रभारी इन्दर पाल शर्मा ने बताया कि शनिवार को शिमला ग्रामीण क्षेत्र के विधायक द्वारा सार्वजनिक सभा में प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों दी गई धमकीयां कि कांग्रेस सरकार के सता में आने पर एक-एक कर्मचारी और अधिकारी को पटक के रख देंगे व उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।
उन्होंने लोकतंत्र में एक विधायक के द्वारा इस तरह की धमकियां देना बहुत ही निन्द्नीय कृत्य बताया है ।इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि अब रजवाड़ों का राज नहीं है कि कर्मचारी उनके तामिरदार हैं । कर्मचारी सी सी एक्ट कंडक्ट रूल के तहत अपनी सेवाएं देते हैं । शर्मा ने कहा कि अभी तो वे विपक्ष के विधायक हैं,अगर उनकी सरकार बन जाये तो वे कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ कैसा व्यवहार करेगे इसका प्रमाण उन्होंने अभी से दे दिया है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश का कर्मचारी वर्ग इस महीने की 30 तारीख को होने वाले 3 विधानसभा व मण्डी लोक सभा उप चुनाव में कॉंग्रेस को इसका जबाब जरुर देगा।