ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घडयाच में प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा ने बच्चों को योग के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि योग दिवस को मनाने का उद्देश्य योग के लाभ के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगो को अपने दैनिक जीवन में इसे अपनाने को प्रोत्साहित करना है। प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि योग का उद्देश्य जीवन का सर्वागीण विकास करना है।
प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने अपने वक्तव्य में सभी विद्यार्थियों से प्रतिदिन योग करने की भी अपील की। शारीरिक शिक्षक चमन लाल के मार्गदर्शन में अध्यापकों व बच्चों ने सूर्य नमस्कार,प्राणायाम,सूक्ष्म व्यायाम और विभिन्न प्रकार के आसान किए। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा,शीला देवी,संजय रघुवंशी,सुनीता देवी,कांशी राम,कमल चौहान,चंद्रमणि,चमन लाल पाठक,राजो देवी,ललित कुमार,चमन लाल,राजेश कुमार,बली राम सहित विद्यालय के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।