प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकसित होगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान – संजय अवस्थी

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क) संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचलवासियों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट के धोबटन में वेद प्रकाश शुक्ला द्वारा आयोजित दंगल को सम्बोधित कर रहे थे।


संजय अवस्थी ने इससे पूर्व माता नैना देवी मंदिर धोबटन में पूजा-अर्चना की और सभी के स्वास्थ्य और सुखी जीवन की कामना की।
मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर कहा कि दंगल हमारा पारम्परिक खेल है और दंगल को उसके प्राचीन स्वरूप में संरक्षित रखना हम सभी का उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि भारतीय दंगल ही आधुनिक समय की कुश्ती का जन्मदाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय महिला एवं पुरूष पहलवान पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर 06 माह के अल्पकाल में वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए जनहित कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि 06 माह की छोटी सी अवधि में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने का प्रयास किया है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली से जहां कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है वहीं शीघ्र ही पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि 500 करोड़ रुपये की हिम गंगा योजना पशुपालकों के जीवन में समृद्धि के नए द्वार खोलेगी।


उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में सुनियोजित विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि क्षेत्र के विकास के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं का अनुश्रवण करें।
उन्होंने दंगल जैसे पारम्परिक खेल को बढ़ावा देने के लिए वेद प्रकाश शुक्ला एवं उनके परिजनों की सराहना की।
संजय अवस्थी ने स्थानीय माता नैना देवी के साथ सामुदायिक हाॅल के निर्माण के लिए 03 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर राम लाल ने इस अवसर पर कहा कि दंगल हमारी समृद्ध संस्कृति का सूचक है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति धर्मनिरपेक्षता को पोषित करती है तथा हम सभी को भारतीय परम्परा का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने दंगल के आयोजन के लिए शुक्ला परिवार को बधाई दी।
वेद प्रकाश शुक्ला ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस समिति अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, खण्ड कांग्रेस समिति अर्की के उपाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर, ग्राम पचंायत दाड़ला के प्रधान मनोज गौतम, नैना देवी मंदिर समिति के प्रधान ब्रिज लाल, ज़िला कांग्रेस समिति सोलन के महासचिव हीरा लाल चैहान, खण्ड कांग्रेस समिति अर्की के सचिव नाथू राम चैहान, कांग्रेस के राजेन्द्र रावत, संजय ठाकुर, शुक्ला परिवार के सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page