ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय बातल के दो विद्यार्थियों चारवी शर्मा और नमन शर्मा ने यूको बैंक और आरबीआई के सौजन्य से “वित्तीय साक्षरता ” पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में जिला सोलन में प्रथम स्थान अर्जित किया है।
जानकारी देते हुए विद्यालय के अध्यापक अखिलेश शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मपुर में आयोजित की गई थी । इसमे जिले के पांच ब्लॉक से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को प्रथम आने पर स्मृति चिन्ह और दस हजार रूपये का ईनाम प्राप्त हुआ। अखिलेश ने बताया की विद्यालय पहुंचने पर इन बच्चों और इनके साथ देवेश कुमार जिनका मार्गदर्शन रहा को भी प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया I अब ये बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की शिमला में आयोजित की जाएगी वहाँ जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगे I
इस अवसर पर पंकज शर्मा, राजेश कुमार,अखिलेश शर्मा,हेमकिरण भार्गव, गीता शर्मा, नीरज शर्मा, मीना शर्मा,रविकांत शर्मा, कैलाश चंद आदि उपस्थित रहे ।