माँ शूलिनी मेले में भण्डारों की अनुमति ऑनलाइन

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा आयोजित किए जाने वाले भण्डारों की अनुमति आनलाइन प्राप्त करनी होगी। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर ने दी।


कविता ठाकुर ने कहा कि 23 जून से 25 जून, 2023 तक आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला में तीन दिवस तक विभिन्न संस्थाओं, दुकानदारों, होटलों, ढाबों एवं व्यक्तियों लगाए जाने वाले भण्डारों के लिए अनुमति आॅनलाईन प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आॅनलाईन अनुमति प्रदान करने से सभी को सरलता से अनुमति मिलेगी और भण्डारा लगाने वालों को जानकारी होने से स्वच्छता इत्यादि का विशेष ध्यान रखा जा सकेगा।
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि इच्छुक व्यक्ति आॅनलाईन http://forms.gle/hp6DTxbgscH9kT6Z6  पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्यू आर कोड स्केन कर भी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को भण्डारें के दौरान प्रदान की जाने वाली खाद्य वस्तुओं और स्वच्छता के संबंध में निरीक्षण के निर्देश दे दिए गए है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page