ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में शिक्षा संवाद का आयोजन स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान हेमराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।शिक्षा संवाद के इस कार्यक्रम में लगभग 120 अभिभावकों ने भाग लिया।इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा,वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर व दिनेश खजुरिया ने विभिन्न विषयों पर अपना संबोधन प्रस्तुत किया।अभिभावकों की तरफ से कुसुम ने विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव कार्यक्रम में प्रस्तुत किए।इसके उपरांत प्रधानाचार्य ने अभिभावकों के साथ विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।इसमें विशेष रूप से बच्चों की प्रगति रिपोर्ट जिसमें एफए-1,एफए-2 और फर्स्ट टर्म फॉर्म के उपरांत बच्चों के परिणाम का आंकलन किया गया।इसके उपरांत ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में आ रही दिक्कत एवं उनके समाधान के बारे में भी चर्चा की गई,इसके अलावा स्वच्छता धूम्रपान के दुष्प्रभाव मोबाइल का सही उपयोग विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों जैसे एनएसएस,एनसीसी,फिट इंडिया मूवमेंट आदि कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के अभिभावकों के माध्यम से बच्चों को प्रेरित करने का आग्रह किया गया।अंत में प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने उपस्थित सभी अभिभावकों व सभी अध्यापकों का शिक्षा संवाद के इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए धन्यवाद किया।