ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
स्वस्थ जीवन के लिए ह्रदय का स्वस्थ होना अति आवश्यक है।ह्रदय स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रति वर्ष 29 सितम्बर को विश्व ह्रदय दिवस मनाया जाता है।इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयाँज में भी कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी की अध्यक्षता में विश्व ह्रदय दिवस मनाया गया।एनएसएस प्रभारी दीपक ठाकुर के मार्गदर्शन में एनएसएस स्वयंसेवियों ने सभी को ह्रदय को स्वस्थ रखने का संदेश दिया।प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को ह्रदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ ह्रदय के लिए नियमित रूप से योग,व्यायाम,संतुलित आहार व तनावमुक्त दिनचर्या अति आवश्यक हैं।एनएसएस प्रभारी दीपक ठाकुर ने स्वस्थ ह्रदय के लिए विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के सेवन व जंक फूड से दूर रहने का आग्रह किया।हिन्दी भाषा प्रवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ ह्रदय के लिए हंसना व प्रसन्न रहना भी अति आवश्यक है।कला अध्यापक केशव वर्मा ने विद्यार्थियों को ह्रदय के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनी रुचि अनुसार संगीत,नृत्य,चित्रकला,लेखन अथवा किसी अन्य कला को अपने जीवन का हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर अमरदेव शर्मा,अनुप शर्मा,जय प्रकाश मिश्रा,देवी सिंह ठाकुर,अजय त्यागी,पुष्पिन्दर शर्मा,विरेन्द्र कुमार,रमेश ठाकुर,हेमराज,प्रवीण कुमार,मुक्तेश गौतम व सरोज ठाकुर भी उपस्थित रहे।