अर्की से अपने घर लौट रहे दो युवकों पर तेंदुए ने किया हमला,बाल बाल बचे ।

दैनिक हिमाचल न्यूज़,अर्की ।

उपमण्डल के दो युवकों पर घर वापसी के दौरान एक तेंदुए ने हमला कर दिया,लेकिन वह युवक हमले से बार बार बच गए । मिली जानकारी के अनुसार अर्की मुख्यालय से अपने घर नेर जा रहे दो बाइक सवार युवक पंकज व हंसराज पर राहु खेल मैदान के पास तेंदुए ने हमला कर दिया । लेकिन गनीमत यह रही की बाइक पर सवार होने के कारण वह दोनों युवक हमले से बच गए । युवकों का कहना है कि उन्हें कई बार रास्ते में तेंदुआ मिला है लेकिन आज उसके द्वारा किए गए हमले से वह सहमे है । उन्होंने वन विभाग व पंचायत प्रतिनिधियों से इस पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने का आग्रह किया है ताकि आने वाले समय में किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके ।

फारेस्ट गार्ड मांजू बीट गायत्री देवी का कहना है कि वे सुबह मौका स्थल पर दौरा करेगी। उन्होंने लोगो से आग्रह किया है कि रात को घर से बाहर न निकले और सड़कों पर भी अकेले न जाये।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page