दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो ।
भाजपा अपने प्रत्याशियों का ऐलान नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले सात अक्तूबर को करेगी । यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को सराज स्थित अपने पैतृक गांव तांदी जाते वक्त करसोग में पत्रकारों से बातचीत में कही ।
उन्होंने कहा कि उप चुनाव में जिताऊ प्रत्याशी उतारे जाएंगे। मुख्यमंत्री बुधवार को शिमला से करसोग होते हुए सराज पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने मां शिकारी देवी का आशीर्वाद लिया । वह 30 सितंबर और एक अक्तूबर को सराज में भाजपा की बैठकों में हिस्सा लेंगे ।