ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता अंग्रेजी अनीता कौंडल के दिशा-निर्देशों द्वारा स्वच्छता अभियान एवम विद्यालय सौंदर्यकरण अभियान चलाया गया।इस अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर को साफ किया तथा क्यारियों से खरपतवार निकाली।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अनीता कौंडल ने स्वयंसेवियों को बताया कि स्वस्थ शारीर में स्वस्थ आत्मा निवास करती है।अंत में स्वयंसेवियों ने पर्यावरण को शुद्ध एवम साफ रखने की शपथ ग्रहण की।