ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला पैंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष एवं राज्य कल्याण संघ के मुख्य सलाहकार के.डी. शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 15 अप्रैल 2023 को 3 फीसदी महंगाई भत्ते की किस्त का एरियर जनवरी से मई 2023 को पैंशन के साथ नकद देने की घोषणा की थी, जिसकी अधिसूचना भी जारी की गई थी लेकिन खेद का विषय है कि पैंशनर्ज के खाते में केवल मई 2023 के 1 महीने का एरियर पैंशन के साथ लगकर आया है जिसमें जिला सोलन के तमाम पैंशनर्ज में रोष है।

के. डी. शर्मा ने सरकार से अपील की है कि 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते का एरियर शीघ्र अति शीघ्र दिया जाए।





