ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांझू में 5 जून को प्रधानाचार्य पवन कुमार की अध्यक्षता में पर्यावरण दिवस मनाया गया।
सबसे पहले प्रातः कालीन सभा में प्रधानाचार्य ने पर्यावरण के विषय में प्रकाश डाला। उसके पश्चात विद्यालय के सभी छात्रों व अध्यापकों द्वारा रैली का आयोजन किया गया और सभी ग्रामवासियों का इस बारे ध्यान आकर्षित किया गया उसके पश्चात विद्यालय में शिक्षा संवाद का भी आयोजन किया गया। जिसमे लगभग अधिकांश अभिभावको ने भाग लिया।इसके उपरांत विद्यालय में वैदिक गणित का कालांश भी लगाया गया।
गणित के अध्यापक दिनेश भार्गव ने बहुत ही बारीकी के साथ सभी को वैदिक गणित पढ़या व समझाया। इसके पश्चात विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया , सबसे पहले विद्यालय में 3 सदनों मेंं छात्रों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे कनिष्ठ वर्ग में विजेंद्र ने प्रथम ,खुशी ने द्वितीय और मुदित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वरिष्ठ वर्ग में नितिन ने प्रथम, काव्यांजलि ने द्वितीय और मिताली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
स्लोगन राइटिंग में विजेंद्र ने पहला, दिव्या ने दूसरा और अक्षिता ने तीसरा स्थान कनिष्ठ वर्ग में प्राप्त किया।
वरिष्ठ वर्ग में स्लोगन में सरोज ने पहला ,सौरभ ने दूसरा और मोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वही चित्रकला प्रतियोगिता में आदित्य ने पहला दिव्यांश ने दूसरा और गुंजन और मुदित ने तीसरा तीसरा स्थान कनिष्ठ वर्ग में प्राप्त किया।
वरिष्ठ वर्ग में दीपशिखा ने पहला कुलदीप ने दूसरा गीतांजलि और वर्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पश्चात पर्यावरण संबंधी गीत एवं नृत्य आदि का आयोजन किया मुदित एवं उसके साथियों द्वारा पर्यावरण संबंधी एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया पश्चात अपने बच्चों की गतिविधियों को भी अभिभावकों ने प्रत्यक्ष रुप से देखा।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।