ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत चम्यावल में प्रधान उर्मिला ठाकुर की अध्यक्षता एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उप प्रधान सीडी पंवर तथा वार्ड सदस्य देवेन्द्र कुमार, कमलेश ठाकुर, गायत्री देवी, कर्मचंद और सुनीता वर्मा सहित बहुत से ग्रामीण भी उपस्थित रहे। इस दौरान इस बैठक में सभी ग्रामीणों ने किन्नरों पर रोक की मांग रखी।
महिला मण्डल प्रधान मधु ठाकुर, ग्राम सुधार समीति के प्रधान मनसाराम ठाकुर,सैंज वार्ड से महिला मण्डल की प्रधान, आशा पंवर, ग्राम सुधार समिति के प्रधान मनसाराम पंवर, स्वयं सहायता समूह की चम्यावल की प्रधान चंचल, सचिव गायत्री तथा चम्यावल वार्ड से एसएचजी की प्रधान दीक्षा ठाकुर,सचिव हेमलता ने पंचायत को लिखित रूप में अवगत कराया कि चम्यावल पंचायत में किन्नरो पर रोक लगाई जाये। सभी का कहना था कि किन्नर समाज के लोग ग्रामीणों से बेवजह मनमानी तरीके से पैसों की मांग करते हैं, जिससे सभी ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। अगर पैसे नहीं दिए तो ये बददुआ देते है।
पंचायत द्वारा ग्रामीणों की मांग पर यह निर्णय लिया गया कि किन्नर समाज के लिये अधिकतम राशि 1100 निर्धारित की जाए। पंचायत द्वारा लिए गए इस निर्णय पर सभी ग्रामीणों द्वारा सराहना की जा रही