ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में भुवनेश्वर और हर्षिता ने राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की।
भुवनेश्वर ने सोलन जिला में चौथा स्थान प्राप्त किया। ग्राम पंचायत धुन्दन के प्रधान शकुंतला शर्मा ने इस उपलब्धि पर भुवनेश्वर को ₹500और हर्षिता को ₹500 की राशि देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर और शिक्षक साथियों ने बच्चों और अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर महेंद्र कौंडल, नरेन्द्र कपिला, सन्तोष शर्मा, विनोद,नरेंद्र, जे पी मिश्रा,नीलम, राजेश, अंजू, कुलवंत, सुरेंद्र, सुमन, अनीता,सुदेश, सुमन लता, विजय, किरण, अनीता कौंडल, सन्तोष बट्टू, धर्म दत्त मुकेश मदन, रुचि, , जितेंद्र ,हेमंत, मंजू विमला, मीरा आदि मौजूद रहे।