अर्की विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव को लेकर कार्यक्रम घोषित

   
ब्यूरो // दैनिक हिमाचल न्यूज:-
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार सोलन जिला के 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
इस कार्यक्रम के अनुसार 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना प्रथम, अक्तूबर, 2021 को जारी की जाएगी। नामांकन भरने की अन्तिम तिथि 08 अक्तूबर, 2021 निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रांे की जांच 11 अक्तूबर को होगी। नाम वापिस लेने की अन्तिम तिथि 13 अक्तूबर, 2021 निर्धारित की गई है।


मतदान 30 अक्तूबर, 2021 को होगा तथा मतणगना 02 नवम्बर, 2021 को की जाएगी। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 05 नवम्बर, 2021 तक पूर्ण कर ली जाएगी।
कृतिका कुलहरी ने कहा कि 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन के लिए 27 सितम्बर, 2021 तक कुल 92555 मतदाता हैं। इनमें 47163 पुरूष एवं 45392 महिला मतदाता हैं। कुल मतदाताओं में 719 सेवा मतदाता हैं। इनमें 700 पुरूष एवं 19 महिला मतदाता हैं। उप निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रथम जनवरी, 2021 की अहर्ता तिथि के अनुरूप तैयार की गई है।


उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के कुल 2556 सामान्य मतदाता हैं। इनमें 1385 पुरूष तथा 1171 महिला मतदाता हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियां वेबसाईट  www.ceohimachal.nic.in   पर  Elctoral Rolls (pdf files)          नामक लिंक पर उपलब्ध है।
उन्होंने अर्की निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि कर लें। मतदाता सूचियां जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के साथ-साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय (उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की) सहित बूथ स्तर के अधिकारियों के पास उपलब्ध हैं।  
कृतिका कुलहरी ने कहा कि उप निर्वाचन के सुचारू नियन्त्रण के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय सोलन में नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस कक्ष में उप निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-220191, टोल फ्री नम्बर 1800-322-1950 तथा टोल फ्री नम्बर 01792-1950 अथवा 1950 पर बात की जा सकती है।
50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए कुल 154 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनमें 22 सहायक मतदान केन्द्र हैं। शहरी क्षेत्रों में कुल मतदान केन्द्र 03, शहरी सहायक मतदान केन्द्र 02, ग्रामीण मतदान केन्द्र 129 तथा ग्रामीण सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 20 हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 सितम्बर, 2021 को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता पूरे सोलन जिला में लागू हो गई है।
.0.

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page