ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की में हेड बॉय के लिए चुनाव हुए जिसमें जमा दो के 5 छात्रों ने अपनी उम्मीदवारी जताई। हेड बॉय के लिए हुए इस मतदान में जतिन ठाकुर 150 मत लेकर विजय घोषित हुए।
चुनावों की यह प्रक्रिया पिछले 3 दिनों से विद्यालय में चल रही थी । जिसके तहत नामांकन पत्र दाखिल करने से लेकर वोटिंग वोटिंग तक की प्रक्रिया आज समाप्त हुई। इस विषय में विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य मुनीश कमल ने इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपने सभी सहयोगी अध्यापक साथियों तथा विशेष रुप से बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु अध्यापकों का आभार जताया। चुनावों में 4 पोलिंग बूथों का सृजन किया गया तथा प्रत्येक पोलिंग बूथ में एक पीठासीन अधिकारी व तीन चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई।
जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की सभी कक्षाओं की अलग-अलग मतदाता सूचियां तैयार की गई तथा कक्षा 6, 7, 8 के लिए एक पोलिंग बूथ कक्षा 9 व 10 के लिए दूसरा पोलिंग बूथ कक्षा 11 के लिए तीसरा पोलिंग बूथ कक्षा 12 के लिए चौथा पोलिंग बूथ स्थापित किया गया चुनावों की पश्चात मतगणना में जतिन ठाकुर 150 वोट लेकर विजय घोषित हुए।