ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला के चौड़ा मैदान स्थित बैडमिंटन हाल में तीन दिवसीय अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सेइगोकान गोजु-अयु कराटे इंडिया द्वारा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में देश भर से आये खिलाड़ियों ने अपने-2 भारवर्ग में जौहर दिखाया। इस प्रतियोगिता में उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत दानोघाट के सेर गलोटिया गांव के 12वर्षीय पार्थ ठाकुर ने 35 किलोग्राम के भारवर्ग में फाइनल में डीएवी टूटू के खिलाड़ी को हराकर सवर्ण पदक अपने नाम किया।
पार्थ ठाकुर जो कि शिमला के दयानंद पब्लिक स्कूल में पढ़ता है और उपरोक्त अकादमी में खेल प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहा है। पार्थ ठाकुर ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता नरेश ठाकुर को दिया है जिन्होंने उसे इस खेल के लिए प्रोत्साहित किया और उसके खेल जौहर को निखारने के लिये एकेडमी में एडमिशन दिलवाई। बता दें कि पार्थ पिछले वर्ष भी इस 33 किलोग्राम के भारवर्ग में महाराष्ट्र के खिलाड़ी को फाइनल मुकाबले में हारकर विजेता बने थे। उनकी इस उपलब्धि पर अर्की उपमंडल सहित स्थानीय पंचायत में खुशी की लहर है। इस नन्हे खिलाड़ी की उपलब्धि पर अर्की के विधायक एवं सीपीएस संजय अवस्थी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी है।