ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन से विशिष्ट अधिकारियों के तीन सदस्यीय दल ने गत तीन दिनों तक प्रदेश में एचआईवी एड्स से सम्बंधित किये जा रहे सेवा एवं उपचार सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की।
- अवर सचिव (राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन) सुनील के.एस. भदौरिया
की अगुवाई में संगठन के सलाहकारों डॉ. पूर्णिमा परमार व एम. कार्तिकेयन ने प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में स्थित आईसीटीसी केंद्र और एआरटी केंद्रों का निरीक्षण किया और पेश आ रही समस्याओं से अवगत भी हुए।
बीते रोज यह दल परियोजना निदेशक राज्य एड्स नियंत्रण समिति श्री राजीव कुमार एवं निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ गोपाल बैरी समेत — सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश– एम.सुधा. देवी से मिला और संबंधित विषय व किए जा रहे कार्यों पर चर्चा हुई। - इससे एक दिन पूर्व राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के अधिकारी व सलाहकारों के साथ होलिडे होम में देर शाम तक आयोजित 360 डिग्री समीक्षा बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा किए गए कार्यों की राज्य कार्यक्रम अधिकारी डा. ललित ठाकुर ने अधिकारियों के सम्मुख रिपोर्ट प्रस्तुत की और हाल ही में प्रदेश की जेलों में चलाया जा रहे स्वास्थ्य अभियान के बारे में भी जानकारी दी।
अतिथियों का स्वागत पारम्परिक कुल्लूवी शॉल व किन्नौरी टोपी से किया गया। फ़ील्ड विजि़ट के दौरान शिमला में आईजीएमसी, डीडीयू एवं परवाणू अस्पताल जिला सोलन में सेवा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।