ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल मुख्यालय स्थित शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में हेड गर्ल्स के लिए चुनाव हुआ। जिसमें जमा दो की दो छात्राओं ने ईशा ठाकुर तथा भूमिका ने अपनी उम्मीदवारी जताई।
पिछले दो-तीन दिन से बच्चों के बीच इन उम्मीदवारों को,अपनी उम्मीदवारी के प्रति जागरूक करने का मौका भी दिया गया। पाठशाला में निर्मल राज गौड़ को एआरओ, दिनेश कुमार (कार्यालय अधीक्षक) को पीठासीन अधिकारी तथा लक्ष्य बीएड कॉलेज से आए प्रशिक्षु अध्यापकको को पोलिंग ऑफिसर बनाया गया।
इस निर्वाचन प्रक्रिया में विद्यालय की 242 छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी छात्राओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला।विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम की अध्यक्षता में बाद दोपहर मतपत्रों की गिनती की गई जिसमें ईशा ठाकुर को 143 और भूमिका को 99 मत पड़े। इस तरह इस मतदान प्रक्रिया में ईशा ठाकुर को 44 मतों से विजयी घोषित किया गया।