ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- दाड़लाघाट पुलिस ने आजमगढ़ उत्तरप्रदेश के एक भूले भटके मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति को उसकी सहायक बनकर उसे उसके घर भिजवाया। दाड़लाघाट में एक व्यक्ति दो तीन दिनों से संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था।
थाना प्रभारी दाड़लाघाट मोती सिंह जिन्होंने अभी हाल ही में पुलिस थाना दाड़ला में बतौर एसएचओ कार्यभार सम्भाला है,उनकी नजर उस संदिग्ध व्यक्ति पर पड़़ी,उन्होंने उस व्यक्ति के बारे स्थानीय लोगों से जानना चाहा लेकिन वह व्यक्ति सभी से अनजान था। थाना प्रभारी मोती सिंह ने उसे थाने बुलाकर जब पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि उक्त व्यक्ति वास्तव मे मानसिक रुप से विक्षिप्त है और उसे यह भी मालूम नहीं है कि वहां यहां कैसे पहुंचा है।
पूछने पर उसने अपना नाम पता सोनू राम पुत्र जेठूराम निवासी आजमगढ़ उत्तरप्रदेश बताया,जो किसी ट्रक में बैठकर यहां पंहुचा है उसे यह भी मालूम नहीं कि वह कहां-2 से होकर यहां पहुंचा है उसने बताया कि वह वापिस अपने घर जाना चाहता है लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। थाना प्रभारी मोती सिंह ने वहीं कुछ लोगों से इस बाबत पैसे इकट्ठे किए और किराए के पैसे उसे देकर,उसकी पूरी छानबीन करके,उसका नाम पता एक कागज पर लिखकर,दाड़ला दिल्ली बस में उसे बिठाकर, बस परिचालक से यह कहकर कि इसे दिल्ली में पुलिस के हवाले करना है,जहां से पुलिस इसे इसके घर पहुंचाने में मदद कर देगी। इस प्रकार पुलिस ने मानवीयता की मिसाल पेश कर वह एक असहाय व्यक्ति की सहायता कर एक नेक काम किया जिसकी स्थानीय लोग प्रशंसा कर रहे हैं।