ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- श्री बालमुकंद एपेक्स हॉस्पिटल, सोलन में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर एक बेसिक लाइफ सपोर्ट सत्र का आयोजन किया गया । इस सत्र का आयोजन मैक्स हेल्थकेयर के डॉ. शनुज त्यागी द्वारा किया गया सत्र में सभी डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। सत्र के बाद अस्पताल में नर्सेज दिवस का भी आयोजन किया।
बेसिक लाइफ सपोर्ट सत्र के दौरान चिकित्सा प्रदाताओं को आपातकालीन स्थितियों में मरीजों की सहायता करने के लिए महत्वपूर्ण ज्ञान और कौशल प्रदान किए गए । इस सत्र का उद्देश्य अपनी टीम को अद्यतन करके स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार करना है। इस दौरान सभी नर्सेज को सम्मानित भी किया गया।