ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- लक्ष्य कान्वेंट स्कूल मंजयाट अर्की का दसवीं कक्षा (CBSE) का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम गुप्ता ने बताया कि अधिकांश छात्रों का Grade A तथा B रहा । उन्होंने सभी छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को अच्छे परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएं दी ।
उन्होंने बताया कि लक्ष्य कान्वेंट स्कूल मजयाट का यह पहला परीक्षा परिणाम है जिसमें छात्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल, अभिभावकों, शिक्षकों व इलाके का नाम रोशन किया । उन्होंने कहा कि इस अच्छे परीक्षा परिणाम का श्रेय शिक्षकों के अथक परिश्रम व ध्यान को जाता है । संस्थान के चैयरमैन डॉ पीएल गुप्ता, आकाश गुप्ता,वीना गुप्ता प्रधानाचार्या लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहने पर स्कूल में विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्या डॉ कुसुम गुप्ता तथा शिक्षकों ने इस सत्र के छात्रों को अभिप्रेरित किया तथा अगले वर्ष इन छात्रों से अधिक अच्छा प्रदर्शन करने की अपेक्षा की एवं अभी से पढ़ाई में अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जुट जाने के लिए कहा ।