ब्यूरो, प्रदेश के जिला ऊना में पुलिस थाना क्षेत्र हरोली के तहत एक पंचायत के सचिव द्वारा फर्जी आरटीजीएस भरकर पंचायत फंड से करीब पांच लाख रुपए गबन करने का मामला सामने आया है।
विजिलेंस ऊना ने जांच करने के बाद पंचायत सचिव के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 467 व 471 सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस ऊना के पास वर्ष 2020 में एक शिकायत आई थी, जिसमें पंचायत सचिव पर पांच लाख रुपए के गबन करने के आरोप लगे थे। सचिव ने फर्जी आरटीजीएस फार्म भरकर परिवारिक सदस्यों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया था। विजिलेंस ऊना के एएसपी डीसी वर्मा ने बताया कि सचिव पर पांच लाख रुपए गबन करने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। साभार:- सूत्र