ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह की अध्यक्षता में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया।इस अवसर पर वोकेशनल ट्रेनर आरती के मार्गदर्शन में जमा दो कक्षा की छात्रा हिमानी ने विश्व पर्यटन दिवस पर विस्तार से जानकारी दी तथा अपने वक्तव्य में कहा कि कोविड काल में पर्यटन के क्षेत्र में भारी कमी आई।जबकि पर्यटन का क्षेत्र विश्व में सबसे तेजी से आय अर्जित करने वाला क्षेत्र है।इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने भी विश्व पर्यटन दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी तथा कहा की भारत में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रकाश बट्टू,राकेश शर्मा,विनोद कुमार,सुमन देवी,नीलम शर्मा,रेणुका,नरेंद्र लाल,आरती,अनीता,किरण,लता देवी,उर्मिला ठाकुर,वीना कुमारी,मंजू,जागृति कपिल,सुषमा,प्रवीण,मुकेश,पूनम,विजय,विमला,चमन,जितेंद्र चंदेल,रजनीश शर्मा आदि उपस्थित थे।