दैनिक हिमाचल न्यूज़, ब्यूरो ।
हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है। इसके तहत हिमाचल की एक लोकसभा सीट मंडी का उपचुनाव 30 अक्तूबर को होगा| इसी के साथ हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों के लिए भी इसी दिन चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
आयोग के शेड्यूल के मुताबिक एक अक्तूबर को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 8 अक्तूबर तय की गई है। 11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 13 अक्तूबर नामांकन वापसी का दिन तय किया गया है। इसके बाद 30 अक्तूबर को मतदान होगा। दो नवंबर को वोटों की गिनती होगी। पांच नवंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी ।