ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव स्यार में हाई वोल्टेज बढ़ने से लोगों के घरों के उपकरण जले।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट

बिजली की वोल्टेज अचानक बढ़ जाने से ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव स्यार में कई लोगों के घरों में लगे अनेक विद्युत उपकरण जल गए।स्यार गांव में लोगों के घरों में बल्व,ट्यूब लाईटें गिज़र,ब्लोअर टीवी फ्रिज व अन्य विधुत उपकरण जल गए।इससे स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के प्रति भारी रोष है।गांव स्यार के निवासी नीरज कपिला,पंकज कपिला,अभिनव,दीप राम,सरताज सिंह राठौर,रोशन,बॉबी,प्रदीप सहित अन्य लोगों ने बताया कि उनके घरों में लगी एलसीडी सहित अन्य विद्युत उपकरण अचानक वोल्टेज बढ़ने से जल गए।क्षेत्र में कई अन्य लोगों ने भी विद्युत उपकरण जलने की शिकायत की है।वही लोगों ने इसकी शिकायत 1100 पर की है।लोगों का कहना है कि हर माह मरम्मत व रख रखाव के नाम पर विभाग पूरा दिन विद्युत आपूर्ति बंद रखता है फिर भी इस तरह के हादसे होना चिंता का विषय है।लोगों ने विभाग से मांग की है कि विभाग उनके घरों में हुए नुकसान की भरपाई की जाए अन्यथा उपभोक्ता अदालत में मामले को उठाया जाएगा।

बॉक्स…..

इस संबंध में विभाग के एसडीओ तृप्त राज ने बताया कि तकनीकी खामी के चलते यह समस्या पेश आई है जिसे ठीक कर दिया है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page