ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
पुलिस थाना बागा में कुछ व्यक्तियों के खिलाफ रास्ता रोकने,गंदी गालियां देने तथा जान से मारने की धमकी देने एवं मारपीट करने पर मामला दर्ज हुआ है।जानकारी के अनुसार देव प्रकाश अग्रवाल व प्रकाश त्रिपाठी अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बागा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि जय प्रकाश प्रसाद हाईवे पर जब क्लिंकर लोड करके आ रहा था तो सामने से एक लाल रंग की ब्रेजा गाड़ी आई जिसमें तीन व्यक्ति लालमन उर्फ बबलू,पुत्र बाबूराम निवासी बागा,महेंद्र उर्फ मोटा बबलू पुत्र संत राम निवासी सहनाली एवं बलदेव पुत्र बोराराम निवासी भलग ने गाड़ी से उतर कर उनका रास्ता रोका तथा ड्राइवर जयप्रकाश प्रसाद को धमकाया गाली गलौज की और जबरदस्ती हाईवे में रखे क्लिंकर को बीच सड़क पर गिरवा दिया इसकी सूचना मिलने पर जब देव प्रकाश अग्रवाल,सुरेश कुमार, प्रकाश त्रिपाठी,सुनील बनर्जी,अशोक साहू पुष्पेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और इन व्यक्तियों को समझाने की कोशिश तो उन व्यक्तियों द्वारा इन्हें भी गंदी गंदी गालियां,जान से मारने की धमकी दी गई और सभी व्यक्तियों के साथ मारपीट भी की,जिस पर पुलिस थाना बागा में इन व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 341,323,504,506,34 के अधीन मामला दर्ज किया गया।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।