ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल की ग्राम पंचायत बखालग के गांव मंझली घरनों के ग्रामीणों ने अपने खर्चे व मेहनत से अपने गांव तक सड़क निकाल कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है !
गांव के निवासी विनोद गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव वालों को इस सड़क को बनाने में लगभग तीन महीने का समय लगा है ! उन्होने बताया कि इस सड़क से गांव के लगभग 13 परिवार लाभान्वित हुए हैं !
उन्होने बताया कि सड़क के किनारे डंगों को लगाने में लगभग आठ लाख रू का व्यय आया है जिसे सभी गांव वालों ने मिल कर वहन किया है तथा इस सड़क के निर्माण में किसी भी प्रकार की सरकारी या अन्य वित्तीय सहायता नहीं ली गई है ! गांव की महिलाओं,बच्चों व युवाओं ने श्रमदान कर इस सड़क को स्वयं बनाया है !