ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
सब उपमंडल के अंर्तगत ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में चौक के समीप दुकानदारों व ग्रामीणों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।इस दौरान सभी लोगों ने मिलकर अम्बुजा चोक व शिव मंदिर को जाने वाले रास्ते की सफाई कर कचरा एक जगह एकत्रित करके उसे जलाया गया।दुकानदारों ने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि सभी लोगों को अपने आसपास अपने गांव में व अपने वार्ड में सफाई करनी एवं करवानी चाहिए,ताकि पूरे क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।इस मौके पर अनिल गुप्ता,राम चंद शर्मा,नरेश ठाकुर,रामू भैया,रितिक,मोहित,राकेश,नितीश,जतिन ठाकुर सहित अन्य दुकानदारों ने अपना सहयोग दिया।