ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
सब उपमंडल दाड़लाघाट की ग्राम पंचायत सुधार सभा दाड़लाघाट की बैठक अध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।सुधार सभा के महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में प्रदेश सरकार से सोलर फेंसिंग लगाने के लिए 80% अनुदान राशि स्वीकृत की जाए तथा 20% राशि अम्बुजा सीमेंट कंपनी से स्वीकृत की जाए।वहीं अम्बुजा सीमेंट कम्पनी को अपने किए वायदे के तहत गरीब लेंड लूजर को आवश्यक मदद करने का आग्रह भी किया गया।लोगों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि इस कोरोना काल में किसानों की मदद की जाए तथा निजी स्कूलों की कोरोना काल मे फीस माफी की जाए।बैठक में गांव बरायली,बुडम,स्तोटी,स्यार,सुल्ली,नोणी,बागा,खाता,पछीवर,जाबलु,चल्यावन सहित ग्राम पंचायत दाड़ला,रौडी (धार) व बरायली के लोगों ने भाग लिया।